
Johnny depp और Amber Heard के डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा! दोनों में होती थी मारपीट
हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एंबर हर्ड के बीच पिछले काफी समय से कानूनी विवाद चल रहा है। जॉनी ने एंबर पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगया है। और साथ ही 50 मीलियन डॉलर का मानहानी का केस भी दर्ज किया है। इस दौरान अमेरिका के वर्जीनिया में सुनवाई चल रही है। ऐसे में जॉनी ने सुनवाई के दौरान अपनी एक्स वाइफ को लेकर बड़े अजीब-अजीब से खुलासे किए है। जिसे सुनकर लोग काफी हैरान हो गए है। कपल की सुनवाई के दौरान दोनों के डॉक्टर रहे डेविड किपर ने एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने जॉनी डेप की कटी हुई उंगली का इलाज किया था। उनके मुताबिक, 2015 मार्च में जॉनी के घाव का इलाज ऑस्ट्रेलिया में किया था। जॉनी ने उस दौरान बताया था। कि एंबर हर्ड ने उन पर वोडका की बोतल फेंककर मारी थी। जिससे उनकी उंगली कटकर किचन के फ्लोर पर गिर गई थी। इससे जॉनी का काफी खून भी बहा था। वहीं एंबर हर्ड के वकील ने इसे झूठ करार देते हुए बताया कि जॉनी ने खुद ही चाकू से अपनी उंगली काटी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर ने एंबर हर्ड से उस दिन मुलाकात की थी। लेकिन एंबर हर्ड को किसी भी तरह की चोट नहीं लगई थी। जबकि उन्होंने डॉक्टर को बताया था। कि जॉनी ने उन्हें टेबल टेनिस के टेबल पर फेंक दिया था। और उन्हें फ्रिज के अंदर धक्का देने की कोशिश की थी। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों एक दूसरे पर इस तरह के आरोप लगाते आ रहे हैं। जॉनी और एंबर ने कुछ समय डेटिंग करने के बाद 2015 को शादी की थी। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और मई 2016 में दोनों ने तलाक की अर्जी डाल दी थी और 2017 में दोनों का तलाक हो गया था।