पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का धांसू प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया के 47 रनों पर 6 विकेट गिरे
पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) पहला दिन है। ये मुकाबला होकर ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। भारतीय टीम की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए, जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 47 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। जसप्रीत बुमराह तीन विकेट ले चुके हैं।
पहले टेस्ट में भारतीय पारी 150 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम पहली पारी में 49 . 4 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह का फैसला गलत साबित हुआ और भारत ने लंच तक ही चार विकेट 51 रन पर गंवा दिये थे। भारत के लिए पदार्पण करने वाले नीतिश कुमार रेड्डी ने 59 गेंद में सर्वाधिक 41 रन बनाये जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिये जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिये जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को दो दो विकेट मिले।
भारत की खराब शुरूआत, लंच तक 51 रन पर चार विकेट
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उछाल और रफ्तार का सामना नहीं कर सके और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक चार विकेट 51 रन पर गंवा दिए। इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने का अजीब फैसला लिया । भारतीय शीर्षक्रम में केएल राहुल (74 गेंद में 26 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज थोड़ी देर भी नहीं टिक सका ।