
भारतीय टीम को लगा झटका, उप-कप्तान शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट
दुबई। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में रविवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कोंवे की जगह डेरिल मिचेल को शामिल किया गया है। भारत ने हर्षित राणा को आराम देकर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को उतारा है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी हैं। लेकिन, इस मैच से ग्रुप की शीर्ष टीम का पता चलेगा। इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं हारने वाली टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी।



