
राजभवन में नशा मुक्ति हेतु हवन एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज राजभवन में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नशा मुक्ति हेतु हवन एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदया ने समाज के हर वर्ग को नशा छोड़ने और अपने जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल जी ने सभी उपस्थित लोगों से जीवन में कभी नशा नहीं करने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा न केवल शरीर को बीमार करता है, बल्कि पूरे परिवार को भी संकट में डाल देता है।
राज्यपाल जी ने बच्चों को अच्छी परिवरिश, अच्छे संस्कार तथा अच्छी शिक्षा दिए जाने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह माता-पिता का दायित्व है कि किसी भी प्रकार की बुरी आदतों में यदि लिप्त हैं, तो उसे त्याग दें, जिनसे बच्चों पर अच्छा प्रभाव पडे़।
उन्होंने यह भी कहा कि नशा करने से न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन बिगड़ता है, बल्कि यह आपके पूरे परिवार के जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। आज इस हवन कुंड में आप अपने जीवन की सभी बुराइयों को त्यागें और एक स्वस्थ व सकारात्मक जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। नशा छोड़कर आप अपनी पीढ़ी को बेहतर भविष्य दे सकते हैं।