
फ्लैश न्यूजराष्ट्रीय
राज्यपाल ने संस्था के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व ब्रोशर का राजभवन में किया अनावरण
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं में कैंसर रोग की जागरूकता संबंधित मिशन हेतु कार्यरत संस्था “स्तुति चैरिटेबल सोसायटी“, के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुई तथा कैंसर रोग की जागरूकता संबंधी मिशन हेतु संस्था के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व इस संदर्भ में ब्रोशर का अनावरण राजभवन में किया।
आज आयोजित समारोह में राज्यपाल जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में 50 प्रतिशत महिलाएं हैं, जिनसे 25 प्रतिशत बच्चे जुड़े हुए हैं। इस प्रकार कुल 75 प्रतिशत लोगों की जिम्मेदारी महिलाएं उठा रही हैं, किंतु इन महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों का समाज मे अपेक्षित सम्मान नहीं मिलता है।
उन्होंने कहा कि आज चिकित्सा विज्ञान ने काफी प्रगति कर ली है तथा सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर हेतु टीका उपलब्ध है। आज समाज को अपनी सोच को बदलने की जरूरत है तथा बेटियों की जिंदगी बचाने हेतु छोटी उम्र से ही उनके अच्छे स्वास्थ्य हेतु प्रयास किया जाना चाहिए।
राज्यपाल ने महिलाओं में कैंसर संबंधी जागरूकता के प्रयास हेतु संस्था को बधाई देते हुए कहा कि 9 से 14 वर्ष की बेटियों के सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण के कार्य की शुरुआत सर्वप्रथम राजभवन से हुई।
उन्होंने भारत सरकार के बजट में भी सर्वाइकल कैंसर के निःशुल्क टीकाकरण हेतु प्रावधान किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज में घटनाएं होती रहती हैं लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिसमें अग्रिम उपाय से लोगों की जान बचाई जा सकती है।
उन्होनें कहा कि आज बेटियों के प्रति समाज की सोच में परिवर्तन लाये जाने की जरूरत है। घर बनाने में महिलाओं का योगदान काफी महत्वपूर्ण होता है और बीमारियां होने के बाद हम उन्हें भूल जाते हैं, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को समूह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं उनकी जांच कराएं तथा समय से उनका उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में बेटियों के सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का प्रयास किया जाना चाहिए।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।



