
राज्यपाल ने 05 आंगनवाड़ी किट का किया वितरण
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद गाजियाबाद के ग्राम मोरटी में रोटरी इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा देश की प्रथम ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित आंगनवाड़ी का शुभारम्भ किया तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों को किट वितरित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में जनपद में आंगनवाड़ी केन्द्रों में कराये जा रहे सुधारों और डिजिटलीकरण हेतु सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज देश की पहली ए.आई आंगनवाड़ी का शुभारम्भ हुआ है,
इससे बच्चों को और बेहतर शिक्षा व जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि बच्चे उसे समझ सके, सिर्फ रटाकृरटाया ज्ञान ना हो। उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के साथ साथ महिलाऐं भी कुपोषित हैं, जब हमारी माताएं सशक्त बनेंगी तो हमारे बच्चे और देश भी सशक्त बनेगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सहित अन्य संस्थाओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त आहार प्रदान किया जाना चाहिये,
जिससे वे सक्षम व मजबूत बन सकें और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकें। राज्यपाल जी ने कहा कि गर्भधारण के उपरान्त गर्भवती महिला सहित उनके परिवारजनों को चाहिए कि वे घर में स्वस्थ वातावरण रखें, कोई भी लड़ाई झगड़ा ना हो,
अच्छी अच्छी किताबें पढं़े और प्रेम के वातावरण में रहे, जिससे कि बच्चे पर उसका अच्छा असर पड़े और एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हो सके। ये बच्चे आने वाले समय में एक सशक्त भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभायेंगे।
आज के कार्यक्रम में राज्यपाल जी ने कहा कि जेलों में 80 प्रतिशत कैदी दहेज मामलों के हैं, हमें चाहिए कि हम ऐसे समाज का निर्माण करें जहां अपराध के लिए कोई जगह ना हो।



