
बाढ़ से और बिगड़े हालात, लोगों के सामने खाने-पीने की परेशानी
हिमाचल प्रदेश में बरसात के चलते भाखड़ा और पौंग बांध से छोड़े गए पानी के कारण पंजाब में हालात बिगड़ रहे हैं। पौंग बांध से छोड़े गए पानी से होशियारपुर के ब्लाक तलवाड़ा, हाजीपुर व मुकेरियां के कई गावों में पानी भर गया है।
हालांकि प्रभावित लोगों ने बताया कि कुछ गांवों में पानी की आमद कुछ कम हुई है। मुकेरिया में गांवों के सरकारी स्कूलों मे बनाए गए राहत कैंपों में ग्रामीण लोगों द्वारा ही लोगों को खाने-पीने की चीजें मुहैया करवाई जा रही हैं।
लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से अभी तक खाने-पीने संबंधित राहत नहीं मिली है। हिमाचल प्रदेश में लगे राहत कैंपों में गुज्जर बिरादरी समुदाय के लोगों को भी खाने-पीने की सामग्री स्थानीय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। पशुओं के लिए चारे का टोटा है।
कपूरथला के मंड इलाके से 35 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
कपूरथला में सेना के सहयोग से ब्यास नदी के मंड इलाके में फंसे लोगों को निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है। गुरुवार सुबह 9 बजे तक महिलाओं समेत 40 से ज्यादा लोगों को टीमों ने तलवंडी कूका गांव में सुरक्षित पहुंचा दिया है।
सेना और एनडीआरएफ 8 मोटर बोट की टीमों के जरिए लोगों को गांव तलवंडी कूका पहुंचा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर कैप्टन करनैल सिंह ने कहा कि मंड इलाके से लोगों को गांव के गुरुद्वारा साहिब और स्कूल में बने कैंप में ले जाया जा रहा है।