मोदी ने Dubai में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी
February 12, 2018
0
सबसे बड़ी बात ये है कि जिस मंदिर की आधार शिला पीएम मोदी ने रखी है, उस मंदिर के लिए अबू धाबी (Dubai) के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने अबूधाबी-दुबई (Dubai) हाईवे के पास मुफ्त में जमीन प्रोवाइड की है।
वहीं पीएम मोदी ने मंदिर की आधारशीला रखने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि- ‘देश के विकास के लिए भारतीयों ने अहम योगदान दिया है। वह उनके सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।’
यह भी ध्यान देने योग्य है कि जब पीएम भाषण दे रहे थे तो उस दौरान कई बार मोदी-मोदी के नारे लगे और ‘भारत माता’ की जय से पूरा ओपेरा हाउस गूंज उठा था। अपने भाषण में पीएम मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी जैसे तमाम मुद्दों का भी जिक्र किया। इसके बाद पीएम मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में शामिल हुए।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।