विविध

Ansal Township ग्रुप पर ठगी का आरोप

Ansal Township ग्रुप की यह शिकायत आज हमें लखनऊ के सहारा शहर में रहने वाली डॉक्टर प्रीति शर्मा ने भेजी हैl

वे कल सुबह 10.00 AM पर एसएसपी के लखनऊ कार्यालय पर धरना देंगी l

Date – 9th September 2017
विषय – Lucknow Development Authority ( LDA) द्वारा Ansal Township के विकास हेतु अँसल द्वारा  जनता के पैसों की लूट के विरोध मेंl
Protest near SSP office, Lucknow at 10.00 AM

Ansal Township सुशांत गोल्फ सिटी में हम आम लगभग 300 लोगो द्वारा घर खरीदने हेतु अँसल की विभिन्न योजनाओं मे 2007 से 2015 तक निवेश किया था l Ansal  की Township सुलतानपुर रोड पर स्थित हैl

इस परियोजना का क्षेत्रफल पहले लगभग 1800 फ़िर 3400 और अब 6465 एकड़ हैl ऐसा Ansal द्वारा समय समय पर बताया गया l अंसल के Sale agreement के अनुसार 22.11.2003 में शहरी विकास और आवास योजना के अंतर्गत लखनऊ में Hi-Tech Township बनाने और उसे विकसित करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किया गया थाl

यह टाउनशिप बनाने के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन एवं इसकी नियमावली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनायी गई थीl इस कमेटी ने नियमानुसार ANSAL PROPERTIES & INFRASTRUCTURES LTD. को इस काम के लिए उपयुक्त पाया एवं चुना l इस कार्य के लिए लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी और Ansal में (MoU) अनुबन्ध किया गयाl
बताया गया कि Hi- tech township का विकास सुल्तानपुर रोड पर किया जाएगाl Lucknow Development Authority (LDA) इस कार्य के लिए नोडल एजेंसी हैl जनहित सुरक्षित रखने एवं अंसल के कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने हेतु निगरानी रखने का कार्य LDA को । Ansal ने Lucknow development authority (LDA) को Detailed Layout plan व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) दियाl जिसको LDA ने इनका फेज़ 1 स्वीकृत भी कियाl

इस करार के अनुसार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के शुरुआत से लेकर अंत तक LDA को हर चरण में निरीक्षण और स्टेटस रिपोर्ट देनी थी l इस कार्य के लिए नियमानुसार अंसल को LDA को इंस्पेक्शन चार्जेज का भुगतान भी समय समय पर दिया जाना था l इस परियोजना में 2007 से कई चरणों में निवेशकों को प्लाट/ फ्लैट और विला आवंटित किये गएl एवं निवेशकों से बुकिंग के समय प्रॉपर्टी मूल्य की 30% राशि का भुगतान तुरंत करवा लिया गयाl एवं अंसल ने 36 महीने मे कब्जा देने के वादा कियाl
लेकिन पूरा समय बीत जाने के बाद लगभग 7 वर्ष से अधिक का समय और बीत जाने के बाद भी लोग अपना घर पाने के लिए अंसल के ऑफिस के सिर्फ चक्कर ही काट रहे हैं l जो प्रोजेक्ट वादानुसार 36 महीनो में ansal को समपूर्ण करके देना थाl दुगने से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद, उन प्रोजेक्ट्स पर अंसल द्वारा कोई काम शुरू नहीं किया जा सका है। अंसल के पास निवेशकों के कई हज़ार करोड़ रुपये जमा हैंl यहाँ लखनऊ मे अंसल ने सारे काम बन्द कर रखे हैl अब हमें डर है की कहीं अंसल हमारे पैसे लेकर भाग न जाए l हमारे पास ऐसे 300 से ज़्यादा परेशान निवेशको की सूची उपलब्ध हैl जो अपने घर पाने की उम्मीद आज भी लगाए हुए हैंl
ऐसा ज्ञात होता है की इस परियोजना के विभिन्न प्रोजेट्स में लगभग 10,000 से ज़्यादा निवेशकों का कई हज़ार करोड़ रुपया अंसल के पास जमा हैl और बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा एवं जनधन की लूट हो रही है l इस परियोजना की अनुमति अंसल को उ.प्र.सरकार द्वारा दी गयी थीl

और LDA की सम्पूर्ण निगरानी / जिम्मेदारी में इसे समयबद्ध पूरा किया जाना थाl एवं इसके लिए LDA को समय समय पर निरीक्षण डेवलपर्स से पैसे लेकर करना थाl पैसा लिया या नही, LDA द्वारा निरीक्षण यदि ईमानदारी से किया गया होता तो लोगो को समय पर घर मिल गया होताl
Thanks with warm regards
For Ansal Victims group
Dr.Priti Sharma
S.Shahar Lucknow
Sending. this for your help and coverage.
Thanks.

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot