लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पहले दिन कानपुर के 1245 अभ्यर्थियों में 947 ने दिया Physical
देश की हिफाजत के लिए भारतीय सेना में ‘अग्निवीर’ बनने के लिए लखनऊ छावनी के एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में पहुंचे अभ्यर्थियों में जोश दिखाई दिया। सर्दी की परवाह न करके अभ्यर्थियों ने दौड़ व जम्प में पसीना बहाकर दक्षता दिखाई।
शुक्रवार को मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) भर्ती कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में अग्निवीर (जीडी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (कार्यालय सहायक) और अग्निवीर (ट्रेड्समैन) के लिए भर्ती रैली शुरू हुई। पहले दिन अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए कानपुर नगर के सदर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इन क्षेत्रों से कुल 1245 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 947 (76.06 फीसद) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया। इन सभी का फिजिकल कराया गया। इस दौरान हाई व लांग जम्प, दौड़ जैसी प्रक्रिया की गई। इसके अलावा अभ्यर्थियों की लंबाई, वजन और सीने का माप लिया गया। इस दौरान अग्निवीर बनकर देश की सुरक्षा करने के लिए सभी अभ्यर्थी काफी उत्साहित दिखे। जिन्होंने किसी तरह की परवाह नहीं की और सर्दी व कोहरा के बीच फिजिकल देकर पसीना बहाया।
कल फतेहपुर और गोंडा के अभ्यर्थी होंगे शामिल
लखनऊ के एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में भर्ती रैली 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें 19 जनवरी तक 13 जिलों के अभ्यर्थियों का फिजिकल होगा, जबकि 20, 21 व 22 जनवरी को अन्य प्रक्रिया पूर्ण की जाएंगी। इस क्रम में 11 जनवरी को फतेहपुर जिले के अंतर्गत बिंदकी, फतेहपुर, खागा तहसील और गोंडा जिले के अंतर्गत गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसील के अभ्यर्थी अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए शामिल होंगे।
10 हजार अभ्यर्थी हुए थे शॉर्टलिस्ट
अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी 10 से 22 जनवरी तक भर्ती रैली में भाग ले रहे हैं। इस भर्ती रैली में औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के करीब 10 हजार शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी भाग लेंगे। सेना की तरफ से अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी गई कि वे सतर्क रहें और दलालों के झांसे में न आएं। न अनुचित साधन का सहारा न लें। सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है।
इन तिथियों पर ये जिले
12 जनवरी – कन्नौज अंतर्गत छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा, हसेरन और हमीरपुर अंतर्गत हमीरपुर, राठ, सेरीला और मौदहा तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली
13 जनवरी – लखनऊ अंतर्गत मलिहाबाद, बीकेटी, मोहनलालगंज, सरोजिनी नगर तहसील और उन्नाव के अंतर्गत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी
14 जनवरी – कानपुर देहात के अंतर्गत रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा, भोगनीपुर तहसील और महोबा के अंतर्गत कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।