
सोनौली बॉर्डर से दो पाकिस्तानी नागरिक समेत 3 संदिग्ध अरेस्ट, पूछताछ कर रही एजेंसी
यूपी के सोनौली बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आई है,यहां सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों को भारतीय सीमा में दाखिल होने पर पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार इनमें से दो लोग पाकिस्तानी नागरिक हैं जबकि एक व्यक्ति कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि महराजगंज जिले की बड़ी सीमा पड़ोसी देश नेपाल से जुड़ी हुई है। इस सीमा में अधिकांश इलाका खुला है जहाँ कोई बैरियर मौजूद नहीं है।
वहीँ देश में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल और पड़ोसी देश के सशस्त्र बलों ने भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। सशस्त्र बलों के जवान लगातार अपनी निगाह हर बारीक गतिविधि पर रख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अरेस्ट किये गए तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। हालाँकि उनके पास कोई अप्पत्तिजनक वास्तु मिलने की खबर अभी तक नहीं है। इन तीनों की पहचान उनके पास मिले दस्तावेजों से होना बताया जा रहा है।