वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का निधन, PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के नेशनल ब्यूरो चीफ रवीश तिवारी का निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिवारी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह व्यावहारिक और विनम्र थे। मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा। ‘नियति ने रवीश तिवारी को जल्दी छीन लिया। मीडिया जगत में एक उज्ज्वल करियर का अंत हो गया है। मुझे उनकी रिपोर्ट पढ़ने में मजा आता था। मैं समय-समय पर उनसे बातचीत भी करता था। वह व्यावहारिक और विनम्र थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना।
Destiny has taken away Ravish Tiwari too soon. A bright career in the media world comes to an end. I would enjoy reading his reports and would also periodically interact with him. He was insightful and humble. Condolences to his family and many friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2022
रवीश तिवारी के निधन की खबर वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रखर पत्रकार, एक अच्छे इंसान और मेरे प्रिय मित्र रवीश तिवारी का कल रात निधन हो गया। अंतिम संस्कार आज दोपहर 3.30 बजे गुड़गांव के सेक्टर-20 में किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।उन्होंने लिखा, रवीश तिवारी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं। वह एक युवा, उज्ज्वल और पेशेवर पत्रकार थे।
Shocked and pained to learn about the untimely demise of, Ravish Tiwari. He was a young, bright and professional journalist, full of life. My condolences to his family and friends. May God give them strength to bear the irreparable loss. Om Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) February 19, 2022
जो जीवन से भरपूर थे। उसके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘प्रख्यात पत्रकार रवीश तिवारी के असामयिक निधन से आहत हूू। उन्होंने अपनी निडर और अंतर्दृष्टिपूर्ण रिपोर्टिंग से पत्रकारिता की दुनिया में एक बड़ी पहचान बनाई है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
Pained by the untimely demise of acclaimed journalist Shri Ravish Tiwari. He made an impeccable mark in the world of journalism with his fearless and insightful reporting. My deepest condolences to his family and friends. Om Shanti! pic.twitter.com/hovErTEQ2l
— Vice President of India (@VPSecretariat) February 19, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर रवीश तिवारी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, ‘वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी के असामयिक निधन से अत्यंत दुखी हूं। उनके परिवार, दोस्तों और न्यूज रूम के सहयोगियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
The untimely demise of senior journalist Ravish Tiwari is extremely saddening. My deepest condolences to his family, friends and colleagues from the newsroom. May God bless his soul.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा। ‘वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश तिवारी जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2022



