
मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में नेता विरोधी दल श्री अहमद हसन के निधन
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का शनिवार को राजधानी लखनऊ में निधन हो गया। वह 88 साल के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अहमद हसन का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा था। जहां उन्होंने आज उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। हसन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
सीएम योगी ने जताया शोक
विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन के निधन की सूचना पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा-उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन का निधन अत्यंत दुःखद है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हेंडल से भी अहमद हसने के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता जनाब अहमद हसन जी का इंतकाल अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना। दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।विनम्र श्रद्धांजलि।
सपा सरकार में रह चुके हैं मंत्री
अहमद हसन मूलतः अंबेडकर नगर के रहने वाले थे। वह सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार थे। विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन अंसारी पांच बार एमएलसी रह चुके है। सपा की सरकार में वह स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे।



