
उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें
भाजपा का पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड भेजे गए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के दिल्ली रवाना होने के साथ भाजपा के भीतर सन्नाटा पसर गया है।
अलबत्ता सियासी चर्चाओं का दौर जारी है। पार्टी के सियासी गलियारों में पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर केंद्रीय नेतृत्व के अगले कदम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं इन चर्चाओं की बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए।
उन्हें आज गैरसैंण में एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। इसी बीच देहरादून भाजपा कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कहना है। कि मैं नहीं जानता कि मीडिया क्या कह रही है। लेकिन मैंने राष्ट्रीय पार्टी के नेतृत्व से मिलने का समय मांगा है ।



