
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पिंक मैराथन का आयोजन
नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा स्टेडियम में महिलाओं के लिए पिंक मैराथन का आयोजन कियायह आयोजन तीन कैटेगरी में किया गया ।पहली कैटेगरी 14 वर्ष तक के छोटे बच्चों, दूसरी कैटेगरी 14 से 30 वर्ष तक के युवतियों के लिए है ।वहीं तीसरी कैटेगरी 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए है ।
पिंक मैराथन में हिस्सा लेने वाली महिलाओं के लिए इनाम राशि भी रखी गई है. पहली कैटेगरी के लिए 5,100 रुपये, दूसरी कैटेगरी के लिए 11,000 रुपये और तीसरी कैटेगरी के लिए 11,000 रुपये की राशि विजेता को दी जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पिंक मैराथन का आयोजन नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 21 स्टेडियम में किया जा रहा है. इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर भी संदेश दिया जा रहा है. शहरवासियों से स्वच्छता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की जा रही है. पिंक मैराथन में 1 हजार महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
पिंक मैराथन का आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि समाज को महिलाओं की भूमिका को लेकर एक सशक्त मैसेज दिया जा सके ।महिलाओं को सक्षम बनाने और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जो बात,अभी तक समाज में सामने आती थी ।



