
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने जीता दिल, थिएटर्स में रोने लगे दर्शक
भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। क्रिटिक्स से तो फिल्म तो ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल गया है। लेकिन चलिए जानते हैं कि फिल्म देखकर आए दर्शकों का इस पर क्या रिएक्शन रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तमाम लोगों ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों को जहां फिल्म काफी पसंद आई है। वहीं तमाम ट्रांसजेंडर दर्शक इसे देखकर रोने लगे।
बधाई दो’ पर पब्लिक का रिव्यू
एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा।’बधाई दो बहुत-बहुत कमाल की फिल्म है। क्रिस्प परफॉर्मेंस हैं, सभी का काम कमाल है और संवेदनशील दृश्यों को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव ने हमेशा की तरह कमाल कर दिया है। वो कभी भी कहीं चूकते नहीं हैं। गजब के लगे हैं दोनों। इसका हर हिस्सा पसंद आया।
#BadhaaiDo. Heartfelt tribute to #LGBTQIA community. As a gay man, I felt empowered by seeing commercial Hindi cinema addressing issues which affect us. I cried at the end, because I could relate. Kudos Hardhavardhan, @ZeeStudios_ @JungleePictures @RajkummarRao @bhumipednekar!
— Anuj Radia (@AnujRadia) February 11, 2022
ट्रांसजेंडर्स के दिल को छू गई फिल्म
एक ट्रांसजेंडर यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा। बधाई दो #LGBTQIA कम्युनिटी को एक श्रद्धांजलि है। एक समलैंगिक व्यक्ति के रूप में, मैंने व्यावसायिक हिंदी सिनेमा को उन मुद्दों को संबोधित करते हुए देखकर सशक्त महसूस किया है। जो हमें प्रभावित करते हैं। मैं आखिर में रो पड़ा। क्योंकि मैं इन चीजों से रिलेट कर पा रहा था।
This is a must must must watch movie.
Beautiful as it is , a conceptual and loved the performances of all the actors.💥💯❤Movie : Badhai Do #BadhaiDo #BadhaaiDomustwatch #BadhaaiDo pic.twitter.com/xvWmMhux30
— Komal Verma (@KomalV19) February 11, 2022
ऐसा है पब्लिक का रिएक्शन
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ में लिखा, ‘भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव, आप लोगों ने इस फिल्म को अच्छी तरह भुनाया है। क्या कमाल की फिल्म है। इमोशन्स, कॉमेडी, मैसेज और न जाने किन-किन चीजों का बिलकुल सही मिश्रण तैयार किया गया है। फिल्म देखने के बाद अब पूरी तरह से सुन्न पड़ गया हूं। इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म को जरूर-जरूर देखना चाहिए।