
बांग्लादेश में पीएम मोदी का होगा खास स्वागत
बांग्लादेश के मुक्तिसंग्राम में भारत का सबसे अहम स्थान है। इसीलिए बांग्लादेश के जश्न-ए-आज़ादी की 50वीं सालगिरह पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर खास मेहमान भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी आमंत्रित हैं। ऐसे में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 26 मार्च को पहुंच रहे अपने खास मेहमान का न केवल के एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। बल्कि अपने पारिवार के पैतृक निवास भी जाएंगी।
निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 26 मार्च की सुबह करीब 11 बजे पहुंचेंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शाह जलाल हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी करेंगी। वहीं 36 घण्टों से कम के प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान मेज़बान प्रधानमंत्री शेख हसीना पाँच कार्यक्रमों में करीब 8 घण्टे से ज़्यादा का वक्त उनके साथ होंगी।
स्वाभाविक तौर पर बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार अपने खास मेहमान के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसीलिए ढाका ही नहीं सतखिड़ा, तुंगीपाड़ा और ओरकांडी जैसे सुदूर स्थानों पर भी सुविधाएं सुनिश्चित कराई है। मार्च 27 को पीएम मोदी बांग्लादेश के सुदूर इलाकों में जाने के लिए के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए ओरकांडी और सतखिड़ा में नए हेलीपैड बनाए गए है। साथ ही सुरक्षा इंतजामों को सुनिश्चित करने के लिए हिफाज़त की व्यवस्था एसएसएफ और भारत की एसपीजी अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर सुनिश्चित कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते ही मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी को किसी तरह की पगड़ी पहनाने या भेंट देने से इनकार किया गया है। हालांकि सतखिड़ा और ओरकांडी में पीएम पूजा अर्चना ज़रूर करेंगे। वहीं बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के साथ मोदी तुंगीपारा में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के पैतृक घर भी जाएंगे. यहां बने स्मारक में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी यह एक पौधा भी लगाएंगे।
पीएम मोदी के इस छोटे मगर व्यस्त विदेश दौरे की अहमियत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोविड-19 महामारी के बीच अपनी विदेश यात्राओं का सिलसिला शुरू करने के लिए उन्होंने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को ही चुना। ध्यान रहे कि बीते साल कोरोना संक्रमण के शुरुआत के बाद पीएम की जो विदेश यात्रा मार्च 2020 में रद्द की गई थी वो बांग्लादेश की ही थी। पीएम मोदी को शेख मुजीबुर्रहमान जन्मशती कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहले 17 मार्च 2020 को बांग्लादेश की यात्रा करनी थी।