
चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में कुलपति और शिक्षाविद् करेंगे प्रतिभाग
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल 20 जुलाई, 2022 को राजभवन के गांधी सभागार में ‘Building World Class Universities’ विषयक संगोष्ठी का शुभारम्भ करेंगी।
चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में देश एवं प्रदेश के विश्वविद्यालयों को विश्व स्तरीय बनाये जाने के संबंध में आयोजित इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, अपर मुख्य सचिव मा0 राज्यपाल श्री महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग, चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सत्यनाम सिंह सन्धू, चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय की वाइस प्रेसिडेन्ट प्रो0 हिमानी सूद तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण प्रतिभाग करेंगे।