
गृह प्रवेश के बाद राहुल वैद्य के घर हुई पूजा, मराठी लुक से दिशा परमार ने जीता दिल
दिशा परमार और राहुल वैद्य 16 जुलाई को शादी के बंधन मे बंधे थे। इन दोनों ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। हल्दी से लेकर मेहंदी और संगीत से लेकर शादी तक इन दोनों के फंक्शन्स की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इनकी शादी के पहले तो सभी रस्मों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ किया गया। अब राहुल वैद्य अपनी नई नवेली दुल्हन दिशा परमार को अपने घर ले आएं है। जहां उनके परिवार ने दिल खोलकर दिशा परमार का स्वागत किया।
शादी के बाद हुई घर में पूजा
शादी से बाद राहुल वैद्य के घर में एक पूजा रखी गई। दिशा परमार के आने के बाद घर में रखी गई इस पूजा में वो पारंपरिक पोशाक में नजर आईं। दिशा परमार ने इस पूजा में ऑरेंज और पिंक रंग की साड़ी पहनी थी। और वो महराष्ट्रियन लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। तो वही राहुल वैद्य भी धोती-कुर्ता पहने दिखें। दिशा परमार का ये महराष्ट्रियन लुक निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगा। उन्होने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा पहना हुआ है। जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है।
पूजा से पहले हुआ था गृह प्रवेश
बता दें कि इससे पहले दिशा परमार की गृहप्रवेश की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इन तसवीरों में दिशा लाल रंग के सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। दिशा जहां नए नवेली दुल्हन के लुक में नजर आईं तो वही राहुल वैद्य कैजुअल लुक में दिखें। राहुल वैद्य की मां ने दिशा परमार की आरती उतारी उसके बाद उन्होने अपने बेटे और दिशा की नजर भी उतारी। उन्होंने घर में बहु बनकर आई दिशा का दिल से स्वागत किया।
राहुल वैद्य ने टीवी अभिनेत्री दिशा परमार से अपने प्यार का इजहार बिग बॉस के घर मे रहकर नेशनल टेलीविजन पर किया था। जिसमें सभी घरवालों और उनके दोस्त आली गोनी ने उनकी मदद की थी। हालांकि दिशा के जवाब का राहुल वैद्य ने बिग बॉस के घर में लंबे समय तक इंतजार किया और आखिरकार दिशा ने राहुल वैद्य का हमसफर बनने के लिए हां कर दी।
शादी में दोस्तों ने लगाए चार चांद
बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी में शामिल होने के लिए उनके कई दोस्त पहुंचे थे। इस जोड़ी ने अपनी संगीत सेरेमनी का आयोजन किया था ताकि इनके सभी दोस्त एंजॉय कर सके। टीवी इंडस्ट्री के कई मशहूर चेहरों जैसे राखी सावंत, पवित्रा पुनिया, एजाज खान, विकास गुप्ता, विंदु दारा सिंह, सोनाली फोगाट, जैस्मिन भसीन सहित कई कलाकारों ने शादी अटेंड की। सभी ने इन दोनों की शादी में जमकर डांस किया।
खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगे राहुल वैद्य
राहुल वैद्य इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। बता दें कि बिग बॉस 14 के बाद अब राहुल खतरों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल वैद्य खतरों के खिलाड़ी 11 के सबसे महंगे प्रतियोगी हैं। वो प्रति एपिसोड के लिए 15 लाख रुपए की मोटी फीस ले रहे हैं।