राज्यपाल से राजभवन में होप वेलफेयर ट्रस्ट की ग्रीन आर्मी की महिलाओं ने मुलाकात की
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में होप वेलफेयर ट्रस्ट की ग्रीन आर्मी की महिलाओं से मुलाकात की एवं महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं प्रयासों पर उनके संस्मरण व अनुभवों को जाना।
राज्यपाल ने ग्रीन आर्मी की महिलाओं की राजभवन में उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इन महिलाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के गांवों को नशा मुक्त करने, महिलाओं को घरेलू हिंसा से मुक्ति दिलाने जैसे कार्यों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं के टीम वर्क से यह परिवर्तन सम्भव हो सका है।
उन्होंने कहा कि आज आधी आबादी को उचित प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी ताकत, कौशल, शक्ति, विचार एवं कार्य के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब एक परिवार में परिवर्तन आयेगा तो हजारों परिवारों में परिवर्तन होगा। इसी तरह भारत को विकसित बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत संचालित विविध कार्यों में नशा मुक्ति भी एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें हमारे विचारों को बदलने की आवश्यकता है तथा सही मार्ग और सही दिशा में जाना है।