
पंजाब में बदला मौसम, आंधी और बरसात से हुई दिन की शुरुआत
पंजाब में सोमवार को मौसम बदल गया। सोमवार सुबह कई इलाकों में बरसात हुई। लुधियाना में सुबह सात बजे इतने बादल छाए कि लगा रात हो गई। काले बादलों के साथ-साथ तेज हवाएं और आंधी भी चली। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई। इसके बाद तेज बारिश और साथ चलती ठंडी हवाओं ने तापमान में भारी गिरावट ला दी। इसके अलावा मोगा, मुक्तसर, नवांशहर, जालंधर और फरीदकोट में भी बरसात हुई।
रात का पारा दो डिग्री गिरा
पंजाब के विभिन्न जिलों में शनिवार रात और फिर रविवार सुबह भी बारिश हुई थी। इससे दिन का पारा 1.9 डिग्री गिर गया, जो सामान्य के मुकाबले 2.8 डिग्री नीचे पहुंच गया है। उधर रात के तापमान में भी 1.9 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। हालांकि न्यूनतम तापमान फिलहाल सामान्य से 1.6 डिग्री ऊपर बना हुआ है।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पंजाब के ज्यादातर जिलों में तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी। इसके बाद मौसम शुष्क बना रहेगा।
रविवार को फरीदकोट में सबसे अधिक 23.0 एमएम की बारिश हुई। वहीं गुरदासपुर में 21.0, अमृतसर में 3.5, लुधियाना में 3.6, पटियाला में 1.5, पठानकोट में 9.4, एसबीएस नगर में 7.1, फतेहगढ़ साहिब में 6.5 एमएम, फिरोजपुर में 2.5, रोपड़ में 7.5, जालंधर में भी 7.5 एमएम की बारिश हुई।
मंडी में खुले असमान तले पड़ा हजारों टन धान भीगा
सोमवार सुबह करीब चार बजे हुई जोरदार बारिश से मुक्तसर की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा हजारों टन धान की फसल भीग गई है। इससे पहले रविवार को भी कुछ देर हुई बरसात से धान भीग गया था।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. रूही दुग ने दो दिन पहले ही मौसम विभाग द्वारा जारी बरसात के अलर्ट को लेकर मंडी बोर्ड के अधिकारियों को धान की संभाल के प्रबंध मुकम्मल करने के निर्देश दे दिए थे। मगर इसके बावजूद प्रबंध पूरे नहीं किए गए जिसके चलते सोमवार लगातार दूसरे दिन मंडी में पड़ी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।



