घायल कार्यकर्ता से मिलने पहुंचीं केंद्रीय राज्यमंत्री Anupriya Patel
मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दबंगों की पिटाई से कार्यकर्ता घायल हो गया। उसका हालचाल पूछने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) अस्पताल पहुंच गई। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती कार्यकर्ता के परिजनों से भी मुलाकात की और उनके बातचीत की। इस पर परिजनों ने बताया कि अब तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। यह सुनते ही केंद्रीय राज्यमंत्री का पारा हाई हो गया। नाराज मंत्री पुलिस अधिकारियों पर भड़क गईं और कार्यकर्ता की बेटी से बदसलूकी करने पर कार्रवाई न होने पर जमकर फटकार लगाया।
परिजनों का आरोप है कि दबंग जबरन उनके घर में घुसकर शराब पीने लगे थे। इस पर कार्यकर्ता ने विरोध किया तब दबंगों ने उसकी बेटी को घर से अगवा करने की कोशिश की। पिता के विरोध पर दबंगों ने मां-बाप से बदसुलूकी कर एक बच्ची से भी मारपीट की। इस मारपीट में बच्ची भी घायल हो गई। जब यह बात केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) को पता चली तो वह घायल कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंच गई।
बता दें कि इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल के अधिकारियों पर भी गुस्सा निकाला। मामले में एफआईआर दर्ज न होने पर पुलिस अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई। केंद्रीय राज्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि अभी तक मामले में क्या किया? 24 घंटे होने वाले हैं, इसके बाद अनुप्रिया पटेल ने पुलिस को 2 घंटे का समय देते हुए तुरंत कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कार्रवाई न होने पर वह मुख्यमंत्री को जानकारी देंगी।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्षियों ने कार्यकर्ता के घर में घुसकर शराबी पी। मना किए जाने पर बच्ची को घर से अगवा करने का प्रयास किया। रोकने जाने पर कार्यकर्ता सिर फोड़ दी। मां की हड्डी पसली तोड़ दी। कहाकि, इतनी शर्मनाक बात है कि हमारी पुलिस अभी तक सो रही है। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस में काम कर रही है. बहू-बेटियों पर लापरवाही हम किसी तरीके से बर्दाश्त नहीं करेंगे।