
जालंधर में धान की निर्विघ्न खरीद जारी
चालू धान खरीद सीजन के दौरान जालंधर जिले में खरीदी गई फसल का एक साथ भुगतान करते हुए 5 अक्तूबर तक 16 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके है।
5 अक्तूबर तक जिले की मंडियों में कुल 20162 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 17070 मीट्रिक टन फसल विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदी जा चुकी है।
पनग्रेन से 5674.31 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 3592.06 मीट्रिक टन, पनसप ने 6215 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस ने 1212 मीट्रिक टन और निजी व्यापारियों द्वारा 376.84 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।
जिले की मंडियों में धान की खरीद उचित ढंग से चल रही है और पूरी प्रक्रिया को सही तरीक़े से चलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है ताकि मंडियों में अपनी उपज लाने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
मंडियों में अपनी फसल बेचने के लिए लाने वाले किसानो ने खरीद प्रबंधो पर संतुष्टि व्यक्त की। शाहकोट की अनाज मंडी में अपनी फसल लेकर आए गांव ग़ाज़ीपुर के किसान मलकीत सिंह ने मंडी में आते ही फसल तोलने पर ख़ुशी ज़ाहिर की साथ ही पंजाब सरकार और प्रशासन को इस अच्छे काम के लिए धन्यवाद दिया।
इसी तरह कल शाम अपनी फसल बेचने के लिए पहुंचे रायपुर निवासी किसान मनजिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई, इसके लिए सरकार को जितना धन्यवाद दिया जाए कम है।



