‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत राजभवन कार्मिकों द्वारा राजकीय बालगृह शिशु प्रयागनारायण रोड, अनाथालय में आयोजित हुआ सफाई-अभियान
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत आज राजभवन कार्मिकों द्वारा राजकीय बालगृह शिशु प्रयागनारायण रोड, अनाथालय, लखनऊ में सफाई अभियान सम्पन्न किया गया।
स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में शामिल करने की मुहिम के तहत यह सफाई अभियान राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों, अनाथालय के शिक्षकों, बच्चे एवं कर्मचारियों के सामूहिक भागीदारी से सम्पन्न किया गया।
विदित है कि ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज अनाथालय के सभी कक्षों, किचन, खेल मैदान समेत पूरे परिसर की साफ-सफाई की गयी।
इस अवसर पर विशेष सचिव श्री राज्यपाल श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, परिसहाय श्री पुनीत द्विवेदी, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारीगण सहित अनाथालय के समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहे।