
लखनऊ में नकली दवाओं के खिलाफ STF का एक्शन, सील की दो फार्मा कंपनी
नकली दवा के व्यापार में एसटीएफ द्वारा आगरा में की गई कार्रवाई में लखनऊ की दो फार्मा का नाम आने के बाद उन्हें सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की है। दोनों फर्मों के मालिकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआइआर भी दर्ज कराई गई है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ के साथ मिलकर आगरा में नकली दवा कारोबार का पर्दाफाश किया है। लखनऊ के पार्वती ट्रेडर्स के मालिक सुभाष कुमार निवासी जयप्रकाश नगर आलमबाग लखनऊ व न्यू बाबा फार्मा के मालिक विक्की कुमार निवासी आशियाना सेक्टर एडीए कालोनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। नकली दवा के खेल में पहला आगरा के हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ रिश्वत देने का दर्ज कराया गया था।
इसके बाद लखनऊ के दो दवा कारोबारी व एमएस लाजिस्टिक के संचालक भाइयों सहित छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि मौके से जब्त की गईं दवाओं की पुष्टि के लिए संबंधित कंपनी से संपर्क किया गया, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया जब्त की गईं सभी दवाएं नकली थीं। संयुक्त टीम की ओर से आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।