
पश्चिम बंगाल-बिहार के लिए गोमतीनगर से चलेंगी दो नई Amrit Bharat,PM मोदी वर्चुअली दिखाएंगे ट्रेनों को हरी झंडी
लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से पश्चिम बंगाल और बिहार के लिए दो अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। बिहार से आनंद विहार के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस भी वाया लखनऊ चलेगी। इन ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी से वर्चुअली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेनें अयोध्या के रास्ते चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के नियमित संचालन के लिए रेलवे बोर्ड जल्द आदेश जारी करेगा। रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है।
मोतिहारी से वर्चुअली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM
पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से गोमतीनगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार शाम 7:25 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार शाम 6:40 बजे गोमतीनगर से चलकर शाम 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल की 22 बोगियां होंगी। ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, देहरी आन सोन, सासाराम, भबुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।
टाइमिंग के साथ जानिए शेड्यूल
इसी प्रकार बिहार के दरभंगा से 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को दोपहर तीन बजे चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 15562 प्रत्येक रविवार सुबह 8:15 बजे गोमतीनगर से चलकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
इन रास्तो से होकर गुजरेगी ट्रेन
ये ट्रेन अयोध्या कैंट,अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, घोरासन, बैरंगिया, जनकपुर रोड और कमतौल स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बापूधाम मोतिहारी से आनंदविहार वाया लखनऊ के लिए भी अमृत भारत ट्रेन चलेगी। स्पेशल ट्रेन के रूप में 18 को मोतिहारी से ट्रेन दोपहर पौने 12 बजे चलकर रात 11.35 बजे लखनऊ और सुबह 10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे।