
वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का बेहतरीन उपाय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नये भारत का नया उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। राज्य को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना प्रत्येक विभाग की सामूहिक जिम्मेदारी है
मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में आयोजित वन विभाग के नवचयनित 647 वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नवचयनित 41 अवर अभियन्ताओं के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने नवचयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिशन रोजगार के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आज वन विभाग तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 688 पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण
कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। इसमें 124 बेटियां सम्मिलित हैं। यह भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नियुक्ति प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात नियुक्ति पत्र प्राप्त होने में लगभग एक वर्ष का समय लगता था। अब अभ्यर्थियों को यही नियुक्ति समयबद्ध तरीके से प्राप्त हो रही है।
भर्ती प्रक्रिया से लेकर नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया तक अभ्यर्थियों को कहीं भी सिफारिश की आवश्यकता नहीं पड़ी। प्रदेश सरकार नवचयनित अभ्यर्थियों से निष्पक्ष एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने की अपेक्षा करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पारदर्शी तरीके से परीक्षा के पैटर्न को बदलने का काम किया है। थोड़ी सी सावधानी बरतकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ को रोका जा सकता है।