
आवासीय सोसायटी में लगा सोलर प्लांट, हो रही हजारों रुपए की बचत
गोखले मार्ग स्थित आवासीय सोसायटी सूर्या स्क्वायर की छत पर लगे सोलर रूफटॉप प्लांट का निरीक्षण निदेशक यूपी नेडा इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को किया। इस दौरान सोलर प्लांट के निरीक्षण के समय सोसायटी की पदाधिकारी वारालिका दूबे, नेडा के अजय कुमार, नरेंद्र सिंह, आरएमआई से एस डी दूबे उपकारी नाथ और कमलेश सिंह यादव उपस्थित रहे।
निदेशक नेडा इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस प्लांट की स्थापना सितंबर माह में हुई थी, बीते तीन महीने में 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह की कमी दर्ज की गई है । इसकी कुल क्षमता 15 किलोवाट है, जिससे सोसायटी में लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए सालाना की बिजली बिल में बचत होगी।
इस योजना में सोसायटी को 2 लाख 70 हजार रुपए की सब्सिडी ( छूट) भी भारत सरकार से मिली है। भारत सरकार द्वारा अधिकतम 500 किलोवाट सोलर रूफटोप की स्थापना पर रूपए 18000/- प्रति किलोवाट की दर से 90 लाख रुपए तक सोसायटी को प्रदान किया जाता है।



