वृहद रोजगार एवं ऋण मेले का यह क्रम लगातार चलेगा, सभी 403 विधानसभा क्षेत्र में यह कैम्प लगाए जाएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में वर्ष 2014 के पश्चात देश में नया परिदृश्य देखने को मिला है। प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश बहुत अच्छी दिशा में आगे बढ़ चुका है।
उत्तर प्रदेश की प्रगति दुनिया के लिए कौतूहल व आश्चर्य का विषय बनी हुई है। जिस प्रदेश के सामने पहचान का संकट था, आज वह अग्रणी प्रदेश के रूप में सबके सामने है।
मुख्यमंत्री आज जनपद अलीगढ़ की खैर तहसील में आयोजित वृहद रोजगार मेले एवं ऋण वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि रोजगार मेले में 63 से अधिक कम्पनियों ने 05 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
कार्यक्रम में 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट तथा विभिन्न युवाओं एवं उद्यमियों को 35 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र, ऋण के प्रतीकात्मक चेक, लाभार्थियों को टूल किट, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत युवाओं को टैबलेट, सामुदायिक निवेश निधि के अन्तर्गत 298 स्वयं सहायता समूह की
महिला सदस्यों को 04 करोड़ 47 लाख रुपये, कैश क्रेडिट लिंकेज के अन्तर्गत 751 स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को 11 करोड़ 26 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनपद की 705 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 209 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 113 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा लगभग 496 करोड़ रुपये लागत
की 192 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। मुख्यमंत्री जी ने रोजगार मेले का अवलोकन कर अभ्यर्थियों से आवेदन प्रक्रिया, साक्षात्कार तथा प्लेसमेंट आदि की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की प्रगति को थमने नहीं देना है। वर्ष 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश देश की छठी/सातवीं अर्थव्यवस्था थी। आज यह नम्बर दो की अर्थव्यवस्था है। अगले तीन-चार वर्षो में यह देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था के रूप में सबके सामने होगा।
हमारा प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा, तो युवाओं के हाथों को काम मिलेगा। अन्नदाता किसानों के चेहरों पर खुशहाली आएगी। बहन-बेटी खुशहाल हांगी। हर खेत में पानी होगा। हर हाथ को काम मिलेगा।
भारत को दुनिया में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। हम सभी को इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री जी बिना किसी रुकावट के विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का
काम कर रहे हैं। देश नित नई बुलंदियों को प्राप्त कर रहा है। पहले युवा रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों व शहरों में जाते थे। आज कम्पनियां सरकार के साथ मिलकर, युवाओं को उनकी क्षमता व योग्यता के अनुरूप रोजगार व सम्मानजनक जीवन जीने की उचित
व्यवस्था देने के लिए उनके पास चलकर आ रही हैं। आज यहां पर 63 से अधिक कम्पनियां रोजगार मेले के लिए आई हैं। यह रोजगार मेला प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यहां के उद्यमियों और युवाओं को स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए लोन मेले का भी आयोजन किया गया है। युवाओं को तकनीकी दृष्टि से
सक्षम बनाने तथा उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए टैबलेट वितरण का कार्यक्रम भी सम्पन्न हो रहा है। जो अलीगढ़ वर्षों से विकास के लिए प्रतीक्षा कर रहा था, आज उस अलीगढ़ को 705 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी हरिदास की परम्परा से जुड़ा, बलदाऊ की कर्म भूमि के रूप में विख्यात तथा पूर्व में हरिभूमि के रूप में जाना जाने वाला जनपद अलीगढ़ अब ताला और तालीम के साथ ही खैर की धरती पर डिफेंस कॉरिडोर में बनने वाले रक्षा उपकरणों से विश्व पटल पर नये कीर्तिमान लिखने की ओर अग्रसर है।
विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। विकास के साथ-साथ रोजगार चलता है। लेकिन इसके लिए सुरक्षा सर्वाधिक आवश्यक है। सुरक्षा के बिना सुशासन की स्थापना नहीं की जा सकती, न ही युवाओं के सपनों को पंख लगाये जा सकते हैं। हम सभी ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को देखा है।
यहां धीमी गति से विकास हो रहा था। लोगों को जाति के नाम पर बांटा जा रहा था। सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न किया जा रहा था। जाति, मत, मजहब, क्षेत्र तथा भाषा आदि देखकर विकास की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा था। यदि विकास की योजनाओं में भेदभाव नहीं किया जाता, तो जिस विकास की चर्चा यहां की जा रही थी, वह 2014 से पहले ही हो गया होता।
आज प्रत्येक क्षेत्र में विकास दिखाई दे रहा है। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। प्रदेश के साढ़े 06 लाख युवाओं को राज्य में नौकरी दी गई। निजी क्षेत्र में निवेश कर प्रदेश में 02 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया।
लगभग 75 लाख से अधिक युवाओं तथा उद्यमियों को स्वतः रोजगार के साथ जोड़ने का काम किया गया है। सभी जरूरतमंदों के लिए आवास, बिजली, उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन, पानी आदि की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 56 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है।