
राज्यपाल ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के परिसर में निर्मित भारत माता मंदिर का अवलोकन किया
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के दीक्षांत समारोह के पश्चात् परिसर में निर्मित भारत माता मंदिर का अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर ललित कला केंद्र में प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
इस दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति द्वारा उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल जी के साथ उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री, श्री योगेंद्र उपाध्याय जी तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बताते चलें कि भारत माता मन्दिर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के प्रांगण में है। इसका निर्माण डॉ0 शिवप्रसाद गुप्त ने कराया और उद्घाटन सन् 1936 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा किया गया।
इस मंदिर में किसी देवी-देवता का कोई चित्र या प्रतिमा नहीं है, बल्कि संगमरमर पर अविभाजित भारत का त्रिआयामी भौगोलिक मानचित्र उकेरा गया है। इस मानचित्र में पर्वत, पठार, नदियों और सागर सभी को बखूबी दर्शाया गया है।