
राज्यपाल की अध्यक्षता में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या का 29वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न
प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 2,00,218 उपाधियाँ प्रदान कीं।
उन्होंने 102 छात्र-छात्राओं को कुल 116 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, जिसमें 33 कुलपति स्वर्ण पदक, 66 कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं 17 दानस्वरूप स्वर्ण पदक में से 14 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जिन्हें कुलपति व कुलाधिपति स्वर्ण पदक भी प्रदान किए गए।
इस समारोह में 65 स्वर्ण पदक छात्राओं को मिला जिनका प्रतिशत 64 रहा। वहीं 37 स्वर्ण पदक छात्रों को मिला, इनका प्रतिशत 36 रहा है। राज्यपाल जी ने सफल विद्यार्थियों के अंक-पत्र एवं उपाधियों को भारत सरकार के डिजिलॉकर में ई-प्रमाणपत्र के रूप में अपलोड कर डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम बढ़ाया।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए प्राथमिक व पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं चित्रकला, भाषण तथा संवाद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को समृद्ध बनाने हेतु बहराइच जनपद की आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी किट प्रदान किया। उन्होंने 05 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय के पुस्तकालय हेतु राजभवन की ओर से उपहार स्वरूप पुस्तकें भी भेंट की। समारोह में विश्वविद्यालय की स्मारिका एवं अयोध्या एक सुखद यात्रा पुस्तक का विमोचन राज्यपाल जी द्वारा किया गया।