
Tennis: मेदवेदेव एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में
एडीलेड – दानिल मेदवेदेव ने एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच से हो सकता है। जोकोविच को क्वार्टर फाइनल में डेनिस शापोवालोव से खेलना है। पिछले साल आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में रफेल नडाल से हारे मेदवेदेव ने रूस के ही कारेन खाचानोव को 6 . 3, 6 . 3 से हराया।
जोकोविच कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण पिछले साल आस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सके थे। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा ने छठी वरीयता प्राप्त जानिक सिनेर को 7 . 5, 6 . 1 से मात दी। वहीं जापान के योशिहितो निशिओका ने आस्ट्रेलिया के एलेक्सेइ पोपिरिन को हराया।