
जिले में 58 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, विभागों को टारगेट
कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने की। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश बधावन ने जिले में पौधरोपण की योजना प्रस्तुत की। वनाधिकारी ने बताया कि जिले को इस बार 58 लाख 6 हजार 660 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। पौधरोपण के साथ उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्कूल, कॉलेज, सरकारी भवनों और ग्राम पंचायतों में सघन अभियान चलाया जाएगा।
सभी विभागों को पौधरोपण का निश्चित लक्ष्य दिया जाएगा। बैठक में पर्यावरण से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। नगर पालिका परिषद नवाबगंज ने बताया कि 42,000 टन कूड़े में से 41,813 टन का निस्तारण हो चुका है। नगर पालिका में प्रतिदिन 400-450 टन अपशिष्ट का निस्तारण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि जिले के 23 राजकीय चिकित्सालयों में बायोमेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण हो रहा है। जिलाधिकारी ने जिले के 400 बैटलैंड स्थलों को पर्यावरण अनुकूल बनाने के निर्देश दिए।
गंगा की सहायक नदियों की सफाई पर जोर
जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा में मिलने वाली सहायक नदियों की स्वच्छता से ही मुख्य धारा को स्वच्छ रखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने जमुरिया नाले के शुद्धिकरण कार्यों की समीक्षा की। इसमें बायोरेमिडिएशन और फाइटोरेमिडिएशन की प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने जल शोधन के लिए एसटीपी प्लांट और आईएसडी के निर्माण की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को जमुरिया नाले की नियमित सफाई का आदेश दिया गया।
साथ ही जिले की सभी नदियों और घाटों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। जनजागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए, जिससे लोग पर्यावरण संरक्षण में सहयोग कर सकें। बैठक में गंगा मित्रों को प्रशिक्षण देकर सक्रिय करने की बात कही गई। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस तेजस के, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह समेत विभिन्न समितियों के सदस्य और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।