
सेंसेक्स-निफ्टी की मजबूत शुरुआत, शुरुआती बढ़त खोकर नकारात्मक दायरे में कारोबार
मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को सकारात्मक शुरुआत की लेकिन एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों एवं विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से जल्द ही शुरुआती बढ़त खोकर ये नकारात्मक दायरे में कारोबार करने लगे। बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और 149.3 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 84,540.57 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 45.05 अंक की बढ़त के साथ 25,803.05 अंक पर पहुंचा।
बिकवाली का दबाव बढ़ने के साथ ही दोनों बाजारों ने अपनी बढ़त खो दी। सेंसेक्स 222.39 अंक या 0.26 प्रतिशत फिसलकर 84,168.88 अंक पर और निफ्टी 50.90 अंक की गिरावट के साथ 25,707.10 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाइटन, पावरग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे।


