विद्यार्थियों को फुटबाॅल वितरित कर फुटबाॅल वितरण अभियान का शुभारम्भ किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में फुटबॉल के प्रति रोमांच है। देश के 02 प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब मोहन बागान तथा ईस्ट बंगाल का मैच पहली बार उत्तर
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कप के माध्यम से प्रदेश में फुटबॉल को एक मंच देने का कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री आज यहां के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मुख्यमंत्री कप के अन्तर्गत मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के मध्य खेले गये फुटबाॅल मैच के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों को फुटबाॅल वितरित कर फुटबाॅल वितरण अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कप ट्रॉफी का अनावरण किया तथा फुटबाॅल मैच का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने अतिथि खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भी भारतीय फुटबाॅल संघ की भावनाओं के अनुरूप एक बेहतरीन टीम देने में सफल हो पाएगा।
राज्य के सभी 18 मण्डलों व 75 जनपदों में एक-एक स्टेडियम फुटबाॅल के लिए समर्पित करने की फुटबाल संघ की अपेक्षा को प्रदेश सरकार भी आगे बढ़ाना चाहती है। फुटबॉल को हम इसी प्रकार आगे भी प्रोत्साहित करने का कार्य कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 57,000 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान, 825 विकास खण्डों में मिनी स्टेडियम तथा सभी 75 जनपदों में स्टेडियम बनाने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर संचालित की जा रही है। भारतीय फुटबाॅल संघ की अपेक्षा है कि उत्तर प्रदेश में कम से कम 1000 खेल के मैदान फुटबॉल के लिए समर्पित हों।
प्रदेश सरकार खेल अवसंरचना को विकसित करने के एक बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। विकसित हो रहे 57,000 खेल के मैदानों में 1000 खेल मैदान फुटबाॅल के लिए पृथक किए जा सकते हैं।