
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत राजभवन में विशेष सफाई अभियान
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत आज राजभवन में वृहद सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सेवा पखवाड़े के दौरान राजभवन में प्रतिदिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजभवन के अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने चिन्हित स्थलांे पर जाकर उत्साहपूर्वक साफ-सफाई की। सभी टीमें अपने चिन्हित स्थलों को स्वच्छ बनाने में तल्लीन नज़र आयीं। विशेष सफाई अभियान के माध्यम से राजभवन कार्मिकों ने स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘‘ थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान पूरे देश में संचालित हो रहा है। इसी क्रम में सेवा पखवाड़े के आज नौवें दिन यह अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों ने अपना योगदान देकर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया।