
संदीप कंबोज 4 दिवसीय स्काउट गाइड हाइकिंग ट्रैकिंग कैंप के लिए शिमला रवाना
गुरुहरसहाय (मनीष पिंडी) भारत स्काउट गाइड पंजाब प्रशिक्षण केंद्र तारा देवी शिमला द्वारा स्टेट ऑर्गनाइजिंग कमिश्नर श्री उंकार सिंह के मार्गदर्शन में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टियों
के दौरान विशेष रूप से स्काउट गाइड के तहत हाइकिंग ट्रैकिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में भाग लेने के लिए जिला ट्रेनिंग कमिश्नर फिरोजपुर चरणजीत सिंह चहल और उप जिला ऑर्गनाइजिंग कमिश्नर स्काउट
श्री संदीप कंबोज जी तारा देवी शिमला के लिए रवाना हो गए हैं। चरणजीत सिंह चहल एवं संदीप कंबोज ने कहा कि अधिक से अधिक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्काउटिंग से जुड़ना चाहिए तथा समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।