
बारिश से राहत, जलभराव बना आफत
अंबाला सिटी – पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से रविवार दोपहर में हुई करीब 40 मिनट की बारिश से हल्की राहत मिली। इस बारिश का दूसरा रूप परेशानी भरा रहा। इसकी वजह से निचले इलाकों में जलभराव हो गया। सुबह बादल छाने से कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। इसके बाद दोपहर में अचानक घने बादल छाने से तेज बारिश हुई। शहर के बजाय कैंट क्षेत्र में ज्यादा बारिश हुई। शहर में कुछ जगहों पर सुबह हल्की बारिश हुई।
कैंट में दोपहर में करीब पौने घंटे तक बारिश होने से निचली दर्जनों कॉलोनियों में जलभराव हो गया। बारिश तेज होने से राहगीरों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी। एकदम तेज बारिश होने से कई सड़कों पर जलभराव भी रहा। पिछले छह दिन से लगातार गर्मी बढ़ने से बिजली खपत भी लगातार बढ़ रही थी। छह दिन में ही बिजली खपत 20 लाख यूनिट बढ़ी। बिजली खपत बढ़ने से बिजली कट भी लग रहे थे और ज्यादा गर्मी होने से लोगों के पसीने छूट रहे थे। जिले में सुबह से शाम तक तीन मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया।
इन जगहों पर बारिश से जलभराव
कैंट के पन्ना कॉटेज, नागरिक अस्पताल के सामने, काली बाड़ी मंदिर चौक, हिल रोड, वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के सामने, फीनिक्स क्लब के सामने, होलसेल सब्जी मंडी, बस स्टैंड के मुख्य गेट, नीलकंठ ढाबा के पास, अंबाला-साहा हाईवे की सर्विस लेन, अंबाला-दिल्ली हाईवे सर्विस लेन कुलदीप नगर के पास, रेलवे अंडरब्रिज, रेलवे स्टेशन परिसर, गोबिंद नगर, सुभाष नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रामनगर, दयालबाग, महेश नगर, सदर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया। बारिश रुकने के काफी देर बाद बाद निकला।
छह दिन में बढ़ गई बिजली की खपत
दरअसल, बीते कई दिनों से बारिश न होने से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी। इससे बिजली खपत भी लगातार बढ़ रही थी। दिन और रात में बिजली गुल हो रही थी। जिससे लोगों के गर्मी में पसीने छूट रहे थे। रविवार को दोपहर में हुई बारिश से हल्की राहत मिली है और बिजली खपत भी कम होने की उम्मीद है। 14 अगस्त को अंबाला सर्कल में बिजली खपत 70.05 लाख यूनिट प्रतिदिन खपत हुई थी और 19 अगस्त को यह बढ़कर 89.36 लाख यूनिट प्रतिदिन रही। ऐसे में छह दिन में ही बिजली खपत करीब 20 लाख यूनिट तक बढ़ गई।
पिछले दिनों में इतनी हुई बिजली खपत
तारीख बिजली खपत लाख यूनिट में
14 अगस्त 70.05
15 अगस्त 68.28
16 अगस्त 78.39
17 अगस्त 83.37
18 अगस्त 89.84
19 अगस्त 89.36
आगे ऐसा रह सकता है मौसम
21 अगस्त-गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
22 अगस्त- गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।