विविध

Raman Singh के प्रयासों से बढ़ रही कम्प्यूटर साक्षरता

Raman Singh के प्रयासों से महिलाओं का रूझान परम्परागत साक्षरता बढ़ता में जा रहा है।

इसी के साथ-साथ कम्प्यूटर साक्षरता में भी ग्रामीण महिलाओं का रूझान बढ़ता जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. Raman Singh और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री Prakash Javdekar उस वक्त काफी खुश नजर आएl

जब उन्होंने राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित अक्षर सम्मान समारोह के दौरान प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की कुछ बुजुर्ग ग्रामीण महिलाओं को कम्प्यूटर चलाते हुए देखा।

राजनांदगांव जिले के ग्राम उपरवाह की इन महिलाओं को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षण केन्द्र में कम्प्यूटर का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री Raman Singh और केन्द्रीय मंत्री Prakash Javedekar ने गीता और सुनीता सहित कई ग्रामीण महिलाओं को कम्प्यूटर सीखने में उनकी दिलचस्पी के लिए बधाई दी।

जावड़ेकर ने कहा कि यह साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाओं में आ रही जागरूकता का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. Raman Singh की सरकार के प्रयासों से राज्य में कम्प्यूटर साक्षरता भी बढ़ रही है।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप उपस्थित थे।

कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, उपस्थित थे।

लोकसभा सांसद रमेश बैस, उपस्थित थे।

संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े उपस्थित थे।

जनप्रतिनिधि और प्रदेशभर से आए साक्षर भारत अभियान से जुड़े हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा अक्षर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश के दो जिलों-रायपुर और बलरामपुर को सम्मानित किया गया।

 

तीन विकासखण्डों-लखनपुर (जिला सरगुजा), छुईखदान (जिला-राजनांदगांव) और बस्तर (जिला बस्तर)को सम्मानित किया गया।

तथा सात ग्राम पंचायतों-खैरझिटी (जिला कबीरधाम), सुखरीडबरी (जिला महासमुंद), मनिकोटा (जिला-सुकमा),को सम्मानित किया गयाl

तिलकेजा (जिला-कोरबा), लिगियाडीह (जिला-बिलासपुर), को सम्मानित किया गयाl

छोटे कलुआ (जिला-कोरिया), और भकुर्रा (जिला-रायगढ़) को सम्मानित किया गया।

जन शिक्षण संस्थान सरगुजा को भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान से नवाजा गया।

पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री के हाथों यह सम्मान ग्रहण किया।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot