
आतंकवादी साजिश मामले में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में की छापेमारी
श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी साजिश संबंधी एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में अनेक स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में छापेमारी की गई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।