
पंजाब के युवक की पलटी किस्मत, रातों-रात बना लखपति
होशियारपुर – एक पुरानी कहावत है कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। यह कहावत तब सच साबित हो गई जब गढ़शंकर के गांव चक्क फुलू के एक युवक इंदरप्रीत की 10 लाख रुपए की लॉटरी लग गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंदरप्रीत ने बताया कि बीते दिनों उसने गढ़शंकर के शहर नंगल चौंकमें राकेश कुमार शौरी से नागालैंड स्टेट की साप्ताहिक डियर लॉटरी की टिकट 100 रुपए में खरीदी थी।
और आज उसे राकेश कुमार शौरी का फोन आया कि उसका पहला ईनाम 10 लाख रुपए निकला है। इसके बाद वह लॉटरी स्टॉल पर पहुंचा। जहां उनका लॉटरी विक्रेता द्वारा उनका मुंह मीठा करवा कर बधाई दी गई।
इंदरप्रीत ने बताया कि लॉटरी लगने से उनके घर में खुशी का माहौल बना हुआ है और रिश्तेदार व पड़ोसियों द्वारा बधाईयां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वह इन पैसों से अपनी जरुरतें पूरी करेगा और जरूरतमंदों की मदद करेगा।
इस मौके पर राकेश कुमार ने इंदरप्रीत को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके द्वारा दी गई लॉटरी की टिकट से इंदरप्रीत की लॉटरी निकली है, जिससे वह अपनी जरूरतें पूरी करेगा।