
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड नहीं जानता शहीद ऊधम सिंह की जन्मतिथि
पंजाब शिक्षा बोर्ड की नौवीं कक्षा की अंग्रेजी की पुस्तक में शहीद ऊधम सिंह की जीवनी से संबंधित कई गलतियां हैं। इन गलतियों में ऊधम सिंह की जन्मतिथि, फांसी की तिथि और जलियांवाला बाग हत्याकांड के दोषी की पहचान शामिल हैं। गदरी शहीद ऊधम सिंह विचार मंच ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा बोर्ड चेयरमैन को पत्र लिखकर इन गलतियों को सुधारने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र लिखा है।
मुख्य गलतियाँ इस प्रकार हैं:
- ऊधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को हुआ था, लेकिन पुस्तक में यह 18 दिसंबर 1899 लिखा गया है।
- ऊधम सिंह को 31 जुलाई 1940 को फांसी दी गई थी, लेकिन पुस्तक में यह 30 जुलाई 1940 लिखा गया है।
- जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए दोषी ब्रिगेडियर जनरल डायर था, लेकिन पुस्तक में माइकल ओडवायर को दोषी ठहराया गया है।
उम्मीद है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही इन गलतियों को सुधारेगा।



