
पुलिस अधिकारी बता पिस्टल के दम पर छीने 25 लाख, दोस्त ने सस्ते अमेरिकन डालर देने का दिया लालच
दोस्त के कहने पर कम दाम में अमेरिकन डालर लेने आए लखनऊ के कैंसर मरीज व उसके साथी को अगवा कर लिया गया, इसके बाद खाकी वर्दी पहने बदमाश ने इनसे 25 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद वह तीन अन्य साथियों के साथ फरार हो गया। चार दिन पूर्व हुई इस घटना से भयभीत पीड़ित ने गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लखनऊ के नाका हिंडोला क्षेत्र के विजयनगर निवासी गुरमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका परिचय दोस्त अभिषेक सिंह के जरिए आलोक सिंह से हुआ था। आलोक ने उससे बाजार मूल्य से कम दाम पर अमेरिकी डॉलर देने की बात कही थी। इसी सिलसिले में आलोक के सहयोगी शाहिद, एजाज और रामसेवक यादव ने उससे कई बार मुलाकात की। 30 अगस्त को उसे बाराबंकी में बड़ेल कस्बा के पास बुलाया गया।
गुरमीत अपने साथी ज्ञानेंद्र सिंह के साथ 25 लाख रुपये लेकर वहां पहुंचा। वहां क्रेटा कार से आए शाहिद, एजाज और रामसेवक ने पहले तो उन्हें बातचीत में उलझाया, फिर पैसों का बैग दिखाने पर दबाव बनाया। इसके बाद वे दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर जेबीआर ग्रैंड गोमती होटल के पास ले गए। यहां पहले से खड़ी एक रीनाल्ट ट्राइबर से पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स और तीन अन्य लोग उतरे।
आरोप है कि वर्दीधारी व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसी दौरान रामसेवक ने पिस्टल दिखाकर धमकाया और उनका बैग छीन लिया। गुरमीत सिंह का कहना है कि वह कैंसर पीड़ित हैं और वारदात के बाद इतने सहम गए कि तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाए। हिम्मत जुटाने के बाद अब एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।