
PM मोदी राजस्थान की एकदिवसीय यात्रा पर बीकानेर पहुंचे, करणी माता मंदिर में करेंगे दर्शन
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान की एक दिवसीय यात्रा पर गुरुवार सुबह बीकानेर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी करीब दस बजे बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर पहुंचे और इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से देशनोक के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। देशनोक पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा।