मुजफ्फरनगर में दर्दनाक एक्सीडेंट, जिंदा जले यूपी पुलिस के कांस्टेबल पति-पत्नी; गिट्टी लदे ट्रक ने मारी टक्कर फिर बिजली पोल से टकराया
मुजफ्फरनगर : जिले में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक के केबिन में आग लग गई. हाईवे किनारे खड़ी बाइक सवार दंपती भी चपेट में आकर जिंदा जल गए. आसपास सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
मुजफ्फरनगर जनपद में दिल्ली और देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक के केबिन में आग लग गई थी. इस दौरान हाइवे किनारे खड़े बाइक सवार दंपत्ति आग की चपेट में आ गए. दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई. दोनों पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल थे. हादसे के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
इस मामले में सीओ रूपाली राव ने बताया, कि आज देहरादून बिलासपुर रोड पर ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से जा टकराई. इस दौरान बाइक में भी टक्कर लग गई. बाइक पर सवार दंपति ट्रक में लगी आग की चपेट में आ गए. दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई. दोनों सहारनपुर जिले के सरसावा कस्बा निवासी सुधीर कुमार पुत्र रामपाल और उनकी पत्नी सोनिया पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल थे. दोनों मुरादाबाद जिले के कटघर थाने में तैनात थे. मंगलवार को दोनों छुट्टी से वापस बाइक से ड्यूटी पर लौट रहे थे. इसी दौरान दंपति कुछ देर के लिए जौली रोड पर बाइक रोककर खड़े हो गए थे, तभी पीछे से आ रही ओवरलोड रोड़ी से भरे डंपर ने दंपति को टक्कर मार दी.और दोनों को घसीटते हुए सड़क से नीचे ले गई.इस दौरान ट्रक खंबे से टकरा गई. ट्रक में आग लगने से दोनों दंपति की जलकर मौत हो गई.