
विश्व पर्यावरण दिवस पर PM मोदी ने पृथ्वी की रक्षा के प्रयासों को और तेज करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पृथ्वी की रक्षा करने और इसके समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए प्रयास तेज करने का विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को आह्वान किया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिख, ‘‘आइए, इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपने ग्रह की रक्षा करने और हमारे सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने की दिशा में अपने प्रयासों को और तेज करें। मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करता हूं जो हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के नेतृत्व में 1973 से पांच जून को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का सबसे बड़ा वैश्विक मंच है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए धनखड़ ने किया सामूहिक कार्रवाई का आह्वान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया है। श्री धनखड़ ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति संरक्षण के प्रति अपने समर्पण को एक बार फिर व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जीवों का जीवन पृथ्वी के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। उपराष्ट्रपति ने कहा, ”सभी लोगों को सभी के लिए स्वच्छ, हरित और जीवंत भविष्य के लिए प्रकृति के अनुकूल जीवन शैली और पर्यावरणीय न्याय के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करनी चाहिए।