
19 जनवरी को साधु-संतों के साथ भागवत करेंगे बैठक
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिन के प्रवास पर सोमवार देर शाम वृंदावन पहुंचे हैं। वह आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा श्री कृष्ण जन्मभूमि मुद्दे को लेकर वह साधु- संतों के साथ भी बैठक कर सकते हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर वृंदावन केशव धाम परिसर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। परिसर में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मोहन भागवत भागवत 20 जनवरी को केशव धाम परिसर में नवनिर्मित रामकली देवी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे। उनके दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मोहन भागवत वृंदावन के केशव धाम परिसर में सोमवार की रात 9 बजे आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के लिए 80 लोगों के नामों की सूची तैयार की गई है। 19 जनवरी को सरसंघचालक वृंदावन के साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे।