
उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने श्री गोरक्षनाथ मन्दिर में रिसाईकिल व रियूज (आर0आर0आर0) सेण्टर का उद्घाटन किया
लखनऊ : 14 जनवरी, 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज श्री गोरक्षनाथ मन्दिर, गोरखपुर में खिचड़ी मेले की साफ-सफाई के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा स्थापित किये गये कैम्प कार्यालय, रिड्यूस, रिसाईकिल व रियूज (आर0आर0आर0) सेण्टर का उद्घाटन किया।
उन्होंने मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिये नगर निगम द्वारा कपडे़ के बैग उपलब्ध कराने हेतु लगायी गयी ऑटोमेटिक मशीन का शुभारम्भ तथा कचरा ढोने वाली गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इसके पश्चात उन्होंने जरूरतमन्दों को कम्बल एवं ऊनी वस्त्र वितरित किये।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।



