अब घर पर पैसे भी पहुंचाएंगे पोस्टमैन! आधार इनबिल्ट पेमेंट सिस्टम के तहत घर बैठे खोले अकाउंट
अब डाकिया डाक ही नहीं जरूरत पड़ने पर लोगों को घर तक पैसा भी पहुंचा रहा है। छोटे बच्चे का आधार बनवाना हो या फिर अपना ही पैसा बैंक से निकालने के लिए कतारों में लगने के झंझट से निजात पाना हो तो पोस्टमैन आपकी राह आसान कर सकता है।
0-5 वर्ष के बच्चे का आधार घर पर बनवाएं
बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए डाक विभाग की ओर से डाकिया अब घर-घर जाकर 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड घर पर ही जाकर बना रहे हैं। इसके साथ ही मोबाइल नंबर को भी अपडेट कर रहे हैं।
पार्सल घर से ही पिक करवाएं
स्थानीय डाकघर के डाकिया को अवगत करवाकर अब पार्सल को घर से ही बुक भी करवाया जा सकता है। इसके लिए डाकघर जाने की भी जरूरत नहीं है। डाक विभाग की ओर से घर से ही पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
क्लिक एंड बुक
अब क्लिक एंड बुक के माध्यम से डाकिया पता वेरिफिकेशन का भी काम कर रहे हैं। कई विभाग के द्वारा लोगों के पते का वेरिफिकेशन किया जाता है जिसको अब डाकिया के माध्यम से सरलता से किया जा रहा है।
घर बैठे पाएं बैंकिंग की सुविधा
डाक विभाग घर पर ही बैंकिंग सुविधा का लाभ उपलब्ध करा रहा है। पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा कोई भी नागरिक घर बैठे बैकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकता है।
अगर खाता खुलवाना हो तो डाकिया एईपीएस (आधार इनबिल्ट पेमेंट सिस्टम) के तहत घर जाकर खाता खोल देगा। अगर आधार कार्ड लिंक है तो किसी भी बैंक में खाता होने पर भी घर बैठे पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा रुपये की जमा और निकासी की जा सकती है।