
मोगा पहुंची एनआईए की टीम, आतंकी लखबीर रोडे की 43 कनाल जमीन सील कर लगाया बोर्ड
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम बुधवार को मोगा के बाघापुराना के गांव कोठेगुरु पूरा पहुंची।
टीम ने आतंकी लखबीर सिंह रोडे की 43 कनाल 3 मरले जमीन का चौथा हिस्सा सील किया।
लखबीर रोडे पर दिल्ली में केस दर्ज है। आतंकी लखबीर सिंह रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाले का सगा भतीजा है।